Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर देहात कानपुर देहात में 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई गंभीर मामलों में थी तलाश

कानपुर देहात में 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई गंभीर मामलों में थी तलाश

by
कानपुर देहात में 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई गंभीर मामलों में थी तलाश
कानपुर देहात में 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई गंभीर मामलों में थी तलाश
  • हत्या,लूट, पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज हैं मामले
  • बारा गांव से पुलिस ने की गिरफ्तारी
  • नए पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने का ऐलान किया

कानपुर देहात | कानपुर देहात में नए पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के महकमे की कमान संभालते ही पुलिस के तेवरों में सख्ती आ गई है। कानून व्यवस्था को लेकर एसपी द्वारा कड़ा संदेश दिए जाने के बाद 24 घंटे भी नही बीते थे कि पुलिस ने कई मामलों में वांछित 25000 के इनामियां को दबोच लिया। कानपुर देहात की भोगनीपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

यह भी देखें : कानपुर देहात में अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर जलाया शव

पुलिस ने कई सालों से हत्या ,लूट और पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में लगातार फरार चल रहे शातिर को दबोचा है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है।जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को आज उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब हत्या सहित कई संगीन धाराओं में वांछित चल रहे 25 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस के हत्थे लग गया।

यह भी देखें : कानपुर देहात में मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव के रहने वाले नौशाद पर हत्या, पशु क्रूरता सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज था। वहीं नौशाद पुलिस की पहुंच से काफी दिनों से दूर चल रहा था। पुलिस नौशाद की तलाश में काफी दिनों से लगी थी। आखिर पुलिस ने 25 हजार के इनामिया नौशाद को धर दबोचा। पुलिस ने नौशाद के पास से एक देशी तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की इस सफलता पर पुरस्कृत करने का ऐलान भी किया है।

You may also like

Leave a Comment