Home » कालपी में मामा को कुल्हाड़ी से काटा

कालपी में मामा को कुल्हाड़ी से काटा

by
kalpi
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

जालौन। खबर जालौन जनपद से हैं ,यहां के कालपी थाना क्षेत्र के गांव हरकूपुर में 2 माह पहले जेल से छूट कर आए एक युवक ने अपने मामा की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरकूपुर गांव निवासी मोहर सिंह पुत्र भरोसे का किसी बात को लेकर भांजे करन सिंह पाल पुत्र सुखराम से विवाद हो गया था जिस पर उसने कुल्हाड़ी से मोहर सिंह पर ताबड़तोड़ हमला किया।

यह भी देखें : जालौन में चेयरमैन का पुत्र नहर में डूबा…

मोहर सिंह को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना से गांव में दहशत फैल गई थी। कालपी थाने की पुलिस ने आरोपी को हरकूपुर गांव में बंद पड़ी नलकूप की एक कोठरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। अधिकारियों के अनुसार आरोपी युवक ग्वालियर जेल में हत्या के एक दूसरे मामले में बंद था और फरवरी में ही वह जमानत पर छूटकर आया था। पता चला है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका ग्वालियर जेल से इलाज चल रहा था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News