Tejas khabar

हरदोई में घरेलू कलह से आजिज युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

हरदोई में घरेलू कलह से आजिज युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

हरदोई में घरेलू कलह से आजिज युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले क बेहटा गोकुल क्षेत्र में पत्नी और प्रेमिका के कारण आयेदिन होने वाली घरेलू कलह से आजिज एक युवक ने सोमवार को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मानपुर गांव के रहने वाले श्यामू गुप्ता (30) की शादी दो साल पहले हुई थी। श्यामू का शाही से पहले से ही एक दूसरी शादीशुदा युवती से भी प्रेम प्रसंग था।

यह भी देखें : झांसी पुलिस ने 88 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किये चार तस्कर

बताया जाता है कि शादी के बाद भी श्यामू के बाहर वाली युवती से प्रेम संबंधों को लेकर श्यामू के परिवार वालों और पत्नी को लगातार एतराज रहता था लेकिन श्यामू घरवालों के एतराज की परवाह नहीं करता था। जिसको लेकर घर में आए दिन कलह होती थी। बताया जा जाता है कि श्यामू ने गुपचुप तरीके से अपनी शादीशुदा प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसके बाद से परिवार में विवाद लगातार हो रहा था।

यह भी देखें : अगस्त में दस दिन बंद रहेंगे बैंक

इसी विवाद के चलते रविवार की रात को परिजनों और पत्नी के साथ मृतक युवक की जमकर बहस हुई जिसके बाद मृतक युवक ने अपने ही घर में अवैध तमंचे से अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें : शराब के नशे में पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया

Exit mobile version