- पिछले 24 घंटों में पांच नए संक्रमित आए सामने
इटावा: जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 99 पर पहुंच गई है। इससे प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभावित इलाकों को सील कर जरूरी ऐतिहात बरते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में जिले में 5 और नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। नए मिले संक्रमितों को नारायण कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल व जसवंतनगर और सैफई के कोविड हॉस्पिटल भेजा गया है।
पांच नए हॉटस्पॉट बनाए गए
एसडीएम सदर सिद्धार्थ के अनुसार कथगवा थाना इकदिल, रजपुरा पूठन थाना बढ़पुरा के हॉटस्पॉट को 21 दिनों से कोई नया पॉजिटिव केस न आने के कारण हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया गया है ।हालांकि गुरुवार को अर्जुन नगर, गांधी नगर, विजयपुरा, मढैया शिवनारायण और जसवंतनगर के नगला हैवरा नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।
पक्का बाग में सब्जी विक्रेता मिला पॉजिटिव
गुरुवार को शहर के अर्जुन नगर में हाइवे के किनारे रहने वाले एक सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह पक्का बाग पर सब्जी का ठेला लगाता था। गुरुवार को ही शहर के गांधी नगर में रहने वाले एक बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह बैंक कर्मी पत्नी व बेटी के साथ 8 जून को ही दिल्ली से लौटा था। बुखार होने पर 9 जून को सैंपल अस्पताल में दिया था जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई। बैंक कर्मी के परिजनों को होम आइसोलेट किया गया है।
यह भी देखें…पत्नी ने जमीन बेचने से किया इंकार तो पति ने कर दी हत्या
एक पॉजिटिव औरैया का रहने वाला
इससे पूर्व बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट में औरैया के जगसौरा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला था, वह दिल्ली से लौटकर विजयपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था । 8 जून को जिला अस्पताल पहुंचकर उसने अपना सैंपल दिया था, 10 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जसवंत नगर के नगला हेवरा की रहने वाली एक 70 वर्षीय महिला को 8 जून को चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई में बीमार होने पर भर्ती किया गया था जहां बुधवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यह भी देखें…तीन लूटेरे दबोचे,लूटी गई बाइक व अन्य सामान बरामद
गुड़ की आढ़त चलाने वाला भी संक्रमित
शहर के मड़ैया शिवनारायण निवासी पुरानी गल्ला मंडी में गुड़ की आढ़त चलाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि 9 जून को उसने बिना किसी लक्षण के अपना टेस्ट कराया था। नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संबंधित इलाकों में गलियों को नगरपालिका के कर्मचारियों ने सील कर दिया वहीं मोहल्लों का व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।