शनिवार को तीन डाक्टरों सहित 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिला जेल के 28 कैदी और आए चपेट में
इटावा। कोरोना संक्रमण के मामले में इटावा जिले की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। यहां अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार हो गया है। अधिकारियों के अनुसार जिले में अब तक कुल 1510 संक्रमित मरीज मिले हैं, हालांकि इनमें से 1079 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत के साथ जिले में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 33 हो गया है।
यह भी देखें : अनलॉक 3 : देश में कहीं भी आ जा सकेंगे लोग, नहीं पास की जरुरत
शनिवार को जिले में एक साथ 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 2 डॉक्टर तथा जिला अस्पताल के एक चिकित्सक शामिल हैं। जिला जेल में पिछले दिनों एक साथ 77 कैदियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को 28 और कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला जेल में बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित मिलने के बीच एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने जेल अधीक्षक राजकिशोर के साथ जिला जेल के डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से मुलाकात कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
यह भी देखें : औरैया में टॉप-टेन अपराधी चरस सहित गिरफ्तार
शहर के पक्का बाग, अशोकनगर ,अकाल गंज ,अर्जुन नगर ,फॉरेस्ट कॉलोनी में नई मरीज मिले हैं इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जगसौरा ,बढ़पुरा आवारी, जसवंतनगर सैफई में भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना के 398 एक्टिव केस हैं।
यह भी देखें : औरैया में चार राजस्व व दो पुलिसकर्मियों समेत 27 नये कोरोना संक्रमित और मिले