Tejas khabar

अलग अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म में आरोपित महिला सहित अन्य वारंटी हुए गिरफ्तार

अलग अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म में आरोपित महिला सहित अन्य  वारंटी हुए गिरफ्तार

अलग अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म में आरोपित महिला सहित अन्य वारंटी हुए गिरफ्तार

औरैया । एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अछल्दा के उ0नि0 अमर सिंह द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त भरत कुमार पुत्र उमा शंकर निवासी दशहरा थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से 35 क्वार्टर नाजायज शराब बरामद हुई । कोतवाली औरैया के उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त मुकेश पुत्र राम अवतार कोरी निवासी ग्राम बरमुपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को संबंधित धारा 363/366 भादवि मे वाछिंत था।

यह भी देखें : इच्छुक भूसा सप्लायर फॉर्म जमा कर सकते हैं निविदा सूचना

कोतवाली औरैया के उ0नि0 विकास त्रिपाठी द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त अकरम सिद्धकी पुत्र मुस्ताक सिद्धकी निवासी दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 443/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

यह भी देखें : कल्याणकारी योजनाओं में अब बटेगा फोर्टीफाइड चावल

थाना दिबियापुर के उ0नि0 कालीचरन द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्ता मधु पत्नी रामकुमार पुत्री सूर्यपाल कुशवाहा निवासी ग्राम काशीपुर भौरा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को संबंधित धारा 370/376 भादवि मे वाछिंत थी। उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 6 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Exit mobile version