जालौन : नवरात्र के पहले दिन शनिवार को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति’ के शुभारंभ आज जालौन में प्रदेश की राज्यमंत्री जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार द्वारा उरई ले राजकीय मेडिकल कालेज के एडोटोरियल सभागार में किया गया। इस मिशन के तहत खासकर शोहदों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मिशन शक्ति के तहत जिले भर में शोहदों व मनचलों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ की जाएगी। इसके साथ ही सभ्य समाज के दुश्मनों की तस्वीर चौराहों पर लगेगी। मंत्री ने कहा कि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा एवं विघटनकारियों को कठोर सजा का संदेश देने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। वही सभी थानों में एक विशेष कमरे में महिला हेल्पडेस्क बनाया जाएगा। यहां महिला अधिकारी व सिपाही की तैनाती होगी।
यह भी देखें : औरैया में खेत में घूरा डालने गए किसान की करंट से मौत
प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार में जिले की महिला नारियों को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन किया जिसमें सोम लता यादव एआरटीओ प्रशासन सारिका आनंद शिक्षिका डॉक्टर स्वयं प्रभा दुबे शिक्षिका समेत आदि महिलाएं उपस्थित रही प्रभारी मंत्री ने में पत्रकारों से बात करते हुए बताया प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कटिबद्ध है इसी के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके तहत वह अपने परिवार का भरण पोषण कर आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें
यह भी देखें : भरथना-भैंसाई विद्युत विभाग के लाइनमैंन को नही मिल रहा वेतन
प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और गैंगरेप की घटनाओं पर मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार में पिछली सरकार की अपेक्षा कम घटनाएं हो रही हैं और जिन घटनाओं को लोग अंजाम दे रहे हैं उन्हें पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है इसके अलावा महिलाओं को सशक्त और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम सरकार के जरिए विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे हैं