- सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर सीएम को ज्ञापन भेजा
- लंबित समस्याओं का नहीं हो रहा निस्तारण
औरैया। यूपी के औरैया में उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह को ज्ञापन दिया।शिक्षक नेताओं ने सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई।
यह भी देखें : साठ फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने लगातार प्रयास जारी
धरना के बाद मुख्यमंत्री को भेजे पत्रक में शिक्षकों ने सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीनियर बेसिक शिक्षक संघ काफी समय से अपनी लंबित प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन प्रशासन स्तर पर प्रयासरत रहा है। 6 नवंबर 2019 को सचिव स्तर की वार्ता में कई समस्याओं के निस्तारण पर सहमति बन गई थी ।
यह भी देखें : एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ जियो ने पेश किए नए पोस्टपेड फैमिली प्लान
शासन व प्रशासन के आश्वासन के बाद भी मांगों का निस्तारण न होने से शिक्षक व कर्मचारी पीड़ित हैं। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एसीपी की पत्रावलियों को समय सीमा निर्धारित कर निस्तारित किया जाय। जांच के नाम पर जिन-जिन विद्यालयों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान बाधित किया गया है। उसे अविलंब मुक्त किया जाय।
यह भी देखें : नवरात्र और रामनवमी को भव्य तरीके से मनाएगी योगी सरकार
सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तक वितरण में भेदभाव न किया जाय।विद्यालय में शैक्षिक कार्य की सामग्री खरीदने के लिए जो पूर्व में टीएलएम का धन दिया जाता था, उसे पुनः दिया जाय। सामान्य भविष्य निधि से ऋण की पत्रावली का निस्तारण की समय सीमा निर्धारित की जाए। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री,जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह सेंगर,वरिष्ठ संरक्षक मोहन कृष्ण त्रिवेदी, संरक्षक अरुण त्रिपाठी आदि शामिल रहे।