Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक आवास निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

औरैया में पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक आवास निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

by Tejas Khabar
औरैया में पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक आवास निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
  • ककोर में अत्याधुनिक व बेहतर सुविधाओं वाला एसपी आवास बनकर तैयार होगा
  • आईजी ने पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन पुलिस मुख्यालय ककोर का रिबन काटकर किया उद्धाटन

औरैया। बुधवार को जनपद औरैया के नए अत्याधुनिक पुलिस अधीक्षक आवास निर्माण का भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार ने ककोर मुख्यालय पहुंचकर गारद की सलामी ली। तत्पशचात आईजी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने विधि-विधान, हवन पूजन तथा एसपी द्वारा नींव की प्रथम ईंट स्थापित करके विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने निर्माणाधीन पुलिस अधीक्षक आवास का शिलान्यास किया व रिबन काटकर उद्घाटन किया |

यह भी देखें : औरैया में 120 और जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने दिए उपहार

।मुख्य अतिथि आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि जनपद औरैया में पुलिस अधीक्षक आवास अत्याधुनिक व बेहतर सुविधाओं से युक्त निर्मित होगा। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस ग्राउण्ड में वृक्षारोपण कर उपस्थित लोगों को वातावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया । नव निर्मित पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन पुलिस मुख्यालय ककोर का रिबन काटकर उद्धाटन किया तथा कैंटीन का निरीक्षण किया जिसमें वस्तुओं,सामग्री की व्यवस्था व क्रय विक्रय के संबन्ध में संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर भूमि पूजन में हिस्सा लिया ।

You may also like

Leave a Comment