तेजस ख़बर

औरैया में अवैध कच्ची में एक अभियुक्त शराब व अजीतमल में नाजायज चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया में अवैध कच्ची में एक अभियुक्त शराब व अजीतमल में नाजायज चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया में अवैध कच्ची में एक अभियुक्त शराब व अजीतमल में नाजायज चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया |  प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी थाना कोतवाली औरैया के नेतृत्व में उ0नि0 हेमंत चौधरी,का0 गौरव चौधरी ने थाना कोतवाली से मुखबिर की सूचना पर 1 नफर अभियुक्त सचिन पुत्र राजेश कुमार निवासी पढीन दरवाजा थाना कोतवाली जनपद औरैया को मंडी गेट नं0 1 से लगभग 100 मीटर पूर्व गिरफ्तार कर बरामदगी कुल एक अदद प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60 Ex एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की।

यह भी देखें : सच्ची मित्रता में धन संपत्ति का महत्व नहीं होता -आचार्य धनंजय मिश्र

वही अजीतमल कोतवाली के उ0नि0 ग्रीश चंद्र, उ0नि0प्रवीन कुमार, हे0का0 रविकान्त,हे0का0 रामभरत ,का0 मदनलाल, का0 विपिन कुमार ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पुष्पेन्द्र नायक पुत्र चिकन सिंह निवासी ग्राम हुकुमपुर डेरा थाना अजीतमल को तिराहे से करीब 20 कदम हुकुमपुर डेरा की तरफ सडक थाना अजीतमल से गिरफ्तार कर जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज, बरामद हुआ, बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम पुष्पेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया |

यह भी देखें : जाइंट्स ऑफ राइजिंग क्वीन की अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने महावीर जंयती में किया प्रतिभाग

अभियुक्त कल्ले पुत्र भग्गे खाँ निवासी ग्राम चपटा डेरा थाना अजीतमल को पुर्वा महासुख तिराहा थाना अजीतमल से गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज, बरामद हुआ, बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 195/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम कल्ले उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version