Site icon Tejas khabar

चोरी की योजना की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

चोरी की योजना की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

चोरी की योजना की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस,चोरी करने के उपकरण मिले

औरैया। शनिवार को अजीतमल सर्किल के सीओ भरत पासवान ने पकड़े गए अभियुक्तो के बारे में प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत दिनों अजीतमल व अन्य थानों पर चोरी की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु अजीतमल पुलिस को गश्त करने के दौरान बीती रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग रात्रि में चोरी के उद्देश्य से बेरिकपरिया से दुर्वासपुर रोड पर इकट्टा हो रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बेरीकपरिया रोड पर दुर्वासपुर जाने वाली सडक पर चेकिंग करने लगी तभी सडक किनारे पेडों की आड में कुछ संदिग्ध व्य़क्ति बाते करते हुए दिखाई दिये,पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध 4 व्यक्ति तेज कदमों से भागने का प्रयास किया |

यह भी देखें : एक दिवसीय जनपद स्तरीय संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन हुआ

जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए जमातलाशी ली तो अभियुक्त गौरव नागर पुत्र राजेश बाबू निवासी सैनिक कालोनी औरैया के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस , अरुण यादव पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी प्रेमानन्द आश्रम औरैया से 1 अदद देसी तमंचा नाजायज़ 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, आकाश पुत्र सुरेंद्र निवासी कटरा मोहल्ला खानपुर से1 अदद नाजायज तमंचा, 2 अदद कारतूस व 1अदद चावी का गुच्छा ,शिवम पाण्डेय पुत्र अश्वनी पाण्डेय निवासी बाबा का पुरवा थाना फफूंद के पास से 1 अदद तंमन्चा नाजायज 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस तथा 2 अदद नुकीले सरिया बरामद हुये।बरामदगी के आधार पर उपरोक्त चारों अभियुक्तो के विरुद्ध थाना अजीतमल में एफआईआर पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रात्रि में घरों में ताला तोड़कर व अन्य तरीकों से चोरी करते हैं, आज हम सभी चोरी करने की योजना बनाने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे कि आप लोगो ने हमें पकड लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अजीतमल:-प्र0नि0 मुकेश बाबू चौहान,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार,हे0का0 अवनेन्द्र यादव, का0 निशान्त यादव ,का0 गौरव चौधरी,का0 अंकित कुमार,का0 लोकेश कुमार है।

यह भी देखें : नोडल अधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण

टोल प्लाजा का बैरियर तोड कर भागने वाले कण्टेनर चालक भेजा गया जेल

औरैया। बीते 20 जुलाई को अजीतमल स्थित टोल प्लाजा अनंतराम पर एक कंटेनर HR46D4035 द्वारा इटावा की तरफ विपरीत दिशा में बैरियर को तोडते हुए तथा कर्मचारियों पर गाडी चढाने के मामले में संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, बीते 21 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त अंकित चिकवा पुत्र जगदीश हाल निवासी कखाउतू कालोनी न0 – 40/636 एसपी कालोनी थाना कोतवाली औरैया व स्थायी पता ग्राम अचानकपुर थाना सहायल जिला औरैया को मोहारी ओवर ब्रिज के पास से पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

यह भी देखें : नगर विकास राज्यमंत्री ने इंदिरा नगर के पार्क में किया पौधारोपण,चेयरमैन के पहल की सराहना की

गिरफ्तार अभियुक्त से अभियोग की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं ट्रक कैन्टर HR 46 D 4035 का ड्राइवर हूँ । बीते 20 जुलाई को मैं औरैया से दिल्ली जा रहा था कि मुझे शक हुआ कि मेरे द्वारा पूर्व मे किये गये चोरी के अपराध के मामलो मे पुलिस मुझे पकडना चाहती है और मुझे पूरा यकीन हो गया कि पुलिस की गाड़ी मेरा पीछा कर रही है, मुझे डर था कि मैं अनन्तराम टोल पर पकड़ा जा सकता हूँ, इसलिये मैने गलत दिशा मे अपनी गाड़ी भगाकर निकालने मे टोल बैरियर तोड कर लोगों की जान की परवाह किये बगैर बेतहाशा गाड़ी चलाकर भाग रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अजीतमल:- उ0नि0 श्री ग्रीशचन्द्र,का0 आलोक कुमार ,का0अनिल कुमार, का0 निशान्त कुमार, का0 गौरव चौधरी है।

Exit mobile version