- नगर विकास राज्यमंत्री,सदर विधायक व प्राचार्य ने शिक्षकों को किया संबोधित
- विद्यालय को निपुण बनाने पर हुई कार्यशाला
- 31 दिसम्बर तक स्कूलों को निपुण बनाएं शिक्षक संकुल-प्राचार्य
दिबियापुर (औरैया)। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक स्तरीय शिक्षक संकुलों की क्षमता संवर्धन हेतु गेल गाँव ऑटोडोरियम में एक दिवसीय जनपद स्तरीय संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला में नगर विकास मंत्री भी पहुंचे और उन्होंने सभी शिक्षकों को अपना ज्ञान बांटने की नसीहत की।डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सदर विधायक, एडीएम, दिबियापुर चेयरमैंन, डिप्टी सीएमओ, सभी बीईओ व एसआरजी और एआरपी मौजूद रहे। शनिवार को गेल गाँव स्थित सरगम ऑटोडोरियम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल के तत्वाधान में एक दिवसीय जनपद स्तरीय संकुल शिक्षक कार्यशाला हुई। डायट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने कार्यक्रम में पहुँचे नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर एवं सदर विधायक गुड़िया कठेरिया का बुके भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
यह भी देखें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चौपाल लगाकर आम जनमानस को किया जागरूक
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि उन्होंने अभावों में शिक्षा प्राप्त की और आज भी अपने समस्त गुरुजन का आदर करते हैं।उन्होंने कहा कि गुरु वह है जो अपना ज्ञान दूसरों को दे दे।उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा के सुधार के लिए बहुत प्रयासरत है और इसका परिणाम अब दिख रहा है।सरकारी स्कूलों की दशा अब बहुत अच्छी है।डायट प्राचार्य ने सभी अतिथियों का अभिववादन करते हुए कहा कि निपुण भारत अभियान हेतु सभी शिक्षकों को जमीनी तौर पर कार्य करना होगा।वहीं सभी शिक्षक संकुल 31 दिसम्बर 2023 तक अपने स्कूल के छात्रों को भाषा गणित की निर्धारित दक्षताओं को हासिल कराकर स्कूलों को निपुण बनाएं।
यह भी देखें : कोटेदार के चेहरे पर कालिख पोतकर चप्पलों से की पिटाई
बीईओ जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि निपुण लक्ष्य हेतु सभी शिक्षक मनोयोग से जुटकर कर्तव्यनिष्ठ हों जिससे उनके बच्चों का भविष्य स्वर्णिम हो सके।डिप्टी सीएमओ ने संचारी रोग अभियान एवं फाइलेरिया की जानकारी दी और अभियान में सभी शिक्षकों को सहयोग करने हेतु कहा।कार्यशाला में बीईओ अजय विक्रम सिंह, दाताराम, अवधेश सोनकर, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा,पुष्पेंद्र कुमार जैन व शिव सिंह ने शिक्षक संकुलों को क्षमता संवर्धन के बारे में बताया। एसआरजी सुनील दत्त ने दीक्षा एप के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।एसआरजी अलका यादव ने निपुण विद्यालय को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की।एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने आदर्श शिक्षक संकुल बैठकों हेतु जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन प्रीति त्रिपाठी ने किया।इस दौरान एडीएम अब्दुल वासित, सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, ललिता दिवाकर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष व दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि सहित समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे।