Home » औरैया में बदमाशों ने जिलाधिकारी के ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा

औरैया में बदमाशों ने जिलाधिकारी के ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा

by
औरैया में बदमाशों ने जिलाधिकारी के ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा
  • औरैया डीएम के ड्राइवर को मरणासन्न हालत में रोड पर फेंककर बदमाश फरार
  • ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

औरैया।औरैया में शनिवार रात कार सवार बदमाशों ने औरैया डीएम के ड्राईवर को बंधक बनाकर कार में डाल लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। बदमाश मरणासन्न हालत में उसे सड़क किनारे फेंक कर चले गए। पुलिस ने घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रात में कई जगह दबिश दी गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास बीती रात डीएम औरैया के ड्राइवर शशि पाल पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। ड्राइवर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।

यह भी देखें : पानी टंकी निर्माण कर रहे कर्मियों की अज्ञात लोगों ने की पिटाई

इसके बाद दिबियापुर रोड पर उसे फेंककर चले गए। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को लगी। इसके बाद पुलिस टीम एक्टिव हो गई और बदमाशों की धरपकड़ के लिए देर रात औरैया में कई जगह बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक पुलिस प्रशासन के किसी उच्चाधिकारी का कोई बयान नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं 100 शैय्या में घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है। बातचीत के दौरान डीएम के ड्राइवर शशि पाल ने बताया बदमाश स्कॉर्पियो से आए थे। मुझे गाड़ी में डालकर खूब मारा पीटा। वह उन लोगों को पहचानते नहीं हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News