Tejas khabar

औरैया में एचटी लाइन से एलटी की केबल जोड़ रहे संविदा लाइनमैन की करंट से गई जान

औरैया में एचटी लाइन से एलटी की केबल जोड़ रहे संविदा लाइनमैन की करंट से गई जान

औरैया में एचटी लाइन से एलटी की केबल जोड़ रहे संविदा लाइनमैन की करंट से गई जान

औरैया। जिले के सहायल क्षेत्र के मनुपुर अड्डा में एचटी लाइन से एलटी लाइन में केबल जोड़ रहे संविदा लाइन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी ।पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। दिबियापुर थाना क्षेत्र गांव खगनपुर्वा निवासी मनीष कुमार (40) पुत्र जसवंत भदौरिया असेनी पॉवर हाउस पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था पर पहुंची। मंगलवार की देर शाम वह मनुपुर अड्डा के पास एचटी लाइन से एलटी लाइन की केबल जोड़ रहा था।

यह भी देखें : महाविद्यालय को किया गया कुर्क करने के बाद सील

इसी बीच वह एचटी लाइन के तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने वह गंभीर रूप से झुलस गया और खंभे से नीचे आ गिरा। इससे पहले कि लोग उसे अस्पताल ले अधिकारियों मनीष कुमार की जाते, उसने दम तोड़ दिया। लाइनमैन की मौत होते ही लाइन जुड़वा रहे लोग मौके से भाग निकले। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी। सहायल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। घटना के कारणों का सही पता लगाया जा रहा है। वहीं सीओ सदर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यह भी देखें : डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया वृहद वृक्षारोपण

यह भी देखें : पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

Exit mobile version