अछल्दा। गैंगस्टर में विरुद्ध एक अपराधी के महाविद्यालय को उपजिलाधिकारी के सामने मंगलवार को सील कर दिया गया। महाविद्यालय के ऑफिस तथा सभी कमरों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है l थाना क्षेत्र के ग्राम इटेली में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर के सामने गैंगस्टर राकेश यादव पुत्र दरवारी लाल नाम से गाटा संख्या 524 पर बनाया गया था जो कि अवैध है बने दरवारी लाल महाविद्यालय को जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने धारा 141 के तहत महाविद्यालय को सील कर दिया गया है सीलिंग की कार्यवाही में महाविद्यालय के ऑफिस सहित सभी कमरों को सील कर दिया गया है इस मौके पर थानाध्यक्ष दीपक सिंह,कानून गो सुमित नारायण,तहसीलदार जितेश वर्मा,अमीन रविन्द्र कुमार वर्मा सहित राजस्व तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
यह भी देखें : डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया वृहद वृक्षारोपण
यह भी देखें : पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
यह भी देखें : ग्राम पंचायत हरचंदपुर मे किया गया बृहद पौधारोपण