नमो युवा चौपाल में पीएम मोदी के उपलब्धियों का किया बखान
औरैया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा दिबियापुर विधानसभा के दिबियापुर मंडल के तहत दिबियापुर के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में आयोजित नमो युवा चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं व उनकी उपलब्धियों को इटावा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं औरैया विधानसभा के प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया ,भाजयुमो की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डा ऋचा राजपूत ने बखान कर कहा कि युवा देश की रीड है |
यह भी देखें : नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री का स्वागत करते साथी अधिवक्ता
और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में युवा की सबसे अहम भूमिका रहने वाली है। प्रत्येक युवा से संपर्क का ऐसा लक्ष्य लेकर भारतीय जनता
पार्टी काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री अंकुर तिवारी ने किया। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कन्हैया पांडेय,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, यशवीर सिकरवार पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीतमल (बाबरपुर) , राजा भदौरिया,अक्षय त्रिपाठी,गौरव पांडेय,रितेश शुक्ला,राहुल गुप्ता, अंकित दुबे सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।