Home » अवैध खनन,ओवर लोडिंग पर प्रशासन की टेढ़ी नजर, 20 ट्रक हुए सीज

अवैध खनन,ओवर लोडिंग पर प्रशासन की टेढ़ी नजर, 20 ट्रक हुए सीज

by

इटावा: अवैध खनन और ओवर लोडिंग को लेकर चंबल इलाके में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्यवाही मंगलवार को चली । इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। अवैध खनन परिवहन और ओवर लोडिंग को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। उदी से लेकर चंबल पुल तक लगातार सख्त चेकिंग की जा रही है। चेकिंग से बचने के लिए ट्रक चालक खेत में या किसी ढाबे पर गाड़ी खड़ी कर भाग जाते हैं और मौका मिलने पर निकाल ले जाते थे। आज जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि कुछ अवैध और ओवर लोड ट्रक चालकों ने चेकिंग से बचने के लिये खेतों में और होटलों पर ट्रक खड़े कर दिए हैं।

यह भी देखें…विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुलंद किया राष्ट्र पुनर्निर्माण का नारा

इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ की अगुवाई में सयुंक्त टीम ने छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी। टीम द्वारा सड़क किनारे के गांव और होटलों में सघन छापेमारी की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 20 ट्रक सीज किये जा चुके हैं और कार्यवाही लगातार जारी है। इस छापेमार कार्यवाही के दौरान एसडीएम सदर के साथ तहसीलदार सदर एन राम, खनन अधिकारी, पीटीओ अरविंद कुमार जैसल, जीएसटी अधिकारी, बढ़पुरा इंस्पेक्टर जीवाराम यादव, पछायगांव इंस्पेक्टर, 6 लेखपाल और भारी पुलिस बल साथ रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News