तेजस ख़बर

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

मैनपुरी- मैनपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अबैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अबैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अबैध शस्त्र फैक्ट्री से तमंचे, और अबैध हथियार बनाने वाले भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं।

थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर मोड़ से विगत अठारह मई को गांव मोहनपुर निवासी रामवीर को अबैध तंमचे के साथ दो कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त रामवीर ने बताया कि उसके यह तमंचा ब्यौती खुर्द निवासी सौरभ उर्फ नवनीत और नीलू उर्फ उजवीर से लिया है जो अबैध हथियार बनाने का काम करते हैं। पुलिस ने इसी पर आधार पर ब्यौती खुर्द में चल रही अबैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अभियुक्त सौरभ उर्फ नवनीत को गिरफ्तार कर लिया।अबैध शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने चार तंमचे एक बंदूक और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।पुलिस को चकमा देकर नीलू उर्फ उजवीर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।पकड़े गए अभियुक्त सौरभ उर्फ नवनीत को पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version