इटावा में सूने मकान से चोरी
इटावा। इटावा सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला चौखर कुआ में घनी बस्ती के बीच स्थित वस्त्र विक्रेता के सूने घर से चोर कपड़ों के 5 पैकेट उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों को होने पर वे असुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए।
यह भी देखें : कोरोना संक्रमित प्रमुख चिकित्सक की मौत से कस्बा में छाया शोक
चौखर कुआ बस्ती में रहने वाले जावेद उर्फ गुड्डू खां पुत्र शमशाद खां अपनी पत्नी और बच्चों सहित ससुराल करहल जिला मैनपुरी गए हुए थे। रात में चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे के कुंडे को काटने के बाद अंदर के कमरों के दरवाजों के कुंडे काटे।बताया जाता है कि घर में कीमती सामान ना मिलने पर चोर दूसरी मंजिल वाले कमरे से रेडीमेड कपड़ों के पांच पैकेट चुरा ले गए।
यह भी देखें : औरैया में सात स्वास्थ्य कर्मी समेत 45 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल संख्या हुई 1423
रविवार की सुबह पड़ोसियों की नजर जब टूटे पड़े कुंडे और खुले दरवाजे पर गई तब घटना की जानकारी हुई। पड़ोसियों की कॉल पर आए जावेद ने पुलिस को सूचना दी। इस पर अस्तल पुलिस चौकी प्रभारी मिलन सिरोही ने मौका मुआयना किया। घटना की तहरीर पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है। उनके मुताबिक उनकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी। दुकान बंद होने के बाद सभी कपड़ों के पैकेट घर पर लाकर रख दिए थे। चोरी गए पांच पैकेटों में कपड़ों की कीमत करीब दो लाख रुपये है।
यह भी देखें : नहर में डूबी किशोरी का शव अनेसों पुल के पास मिला