Home » दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि में भारी बढ़ोत्तरी, 66 फीसदी बढोत्तरी का विधेयक पारित

दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि में भारी बढ़ोत्तरी, 66 फीसदी बढोत्तरी का विधेयक पारित

by
दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि में भारी बढ़ोत्तरी, 66 फीसदी बढोत्तरी का विधेयक पारित

दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि में भारी बढ़ोत्तरी, 66 फीसदी बढोत्तरी का विधेयक पारित

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विधायकों के वेतन में वृद्धि संबंधी विधेयक को पारित कर दिया गया है। मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में विधायकों, मंत्रियों, चीफ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और लीडर ऑफ ऑपोजिशन के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का बिल पेश किया। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायक एकमत नजर आए। चर्चा में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों ने विधायकों की सैलरी को बेहद कम बताते हुए इसमें इजाफे का समर्थन किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके लिए टैक्सपेयर्स को भी धन्यवाद दिया।

यह भी देखें : देश में 197.84 करोड़ कोविड टीकाकरण टीके लगे, महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले

विधेयक में वेतन में 66 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव    रखा गया है।  वेतन में वृद्धि से जुड़े कुल 5 बिल आज सदन में पेश किए गए। इनमें मंत्रियों के वेतन और भत्ते में संसोधन का बिल, सदन के सदस्यों यानी विधायकों के वेतन और भत्ते में संसोधन का बिल, चीफ व्हिप के वेतन और भत्ते में संसोधन का बिल, विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते में संसोधन का बिल और नेता प्रतिपक्ष के वेतन और भत्ते में संसोधन का बिल शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा से वर्ष 2015 में इस विधेयक को पास किया गया था।

यह भी देखें : पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी विवादः सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका खारिज की

लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय में कहीं ना कहीं ये मामला अटका हुआ था। बीते छह वर्षों से विधायकों की सैलरी बढ़ाए जाने की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से विधायकों की सैलरी बढ़ाए जाने की इजाजत दे दी गई है।  बीते मई में केंद्र ने इस मंजूरी दी। उसके बाद एलजी की मुहर लग चुकी है।

वेतन में होगी 66% की वृद्धि

मौजूदा समय में दिल्ली में विधायकों की कुल सैलरी 54000 रुपए है। जबकि संशोधित विधेयक के बाद उनका वेतन 90,000 रुपए हो जाएगा। यानी विधेयक पास होने से विधायकों के वेतन में 66% की वृद्धि होगी

यह भी देखें : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से अधिक मामले,23 और मरीज जिंदगी की जंग हारे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News