Tejas khabar

रामभद्राचार्य की कथा में उमड़ी भारी भीड़

रामभद्राचार्य की कथा में उमड़ी भारी भीड़

रामभद्राचार्य की कथा में उमड़ी भारी भीड़

इटावा । हिंदू हॉस्टल के विशाल प्रांगण में चल रही भव्य श्री राम कथा में कथा मर्मज्ञ स्वामी श्री रामभद्राचार्य भगवान श्री राम और श्री कृष्ण जी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि श्री राम एक आदर्श पुरुष और श्री कृष्ण योगी पुरुष भगवान कृष्ण भले ही 16108 रानियां लाए हो परंतु श्रीराम ने कभी दूसरी और दूसरे की नारी को सपने में भी नहीं देखा

यह भी देखें: इकदिल को फिर उठी विकास खण्ड बनाये जाने की मांग

अगर मनुष्य अच्छा बनना चाहे तो भगवान राम के आदर्श को मानना पड़ेगा और कृष्ण की लीला को सुनना चाहिए उन्होंने कहा कि आज के लड़कों में कोई मर्यादा नहीं रह गई है इसलिए वह दिशाहीन हो रहे हैं जिनको सुधार करना चाहिए उन्होंने कहा कि गांव वासियों की पहचान एक अलग ही रहती है आज यहां के लोगों में इतना उत्साह बढ़ गया है कि भीड़ से या पंडाल भी छोटा पड़ गया

Exit mobile version