Tejas khabar

कानपुर देहात में भीषण हादसा, पति-पत्नी व तीन बच्चों की जलकर मौत, बचाने में बुजुर्ग मां भी झुलसी

कानपुर देहात में भीषण हादसा, पति-पत्नी व तीन बच्चों की जलकर मौत, बचाने में बुजुर्ग मां भी झुलसी

कानपुर देहात। जिले के रूरा थाना क्षेत्र के गांव हारामऊ के मजरा बंजारा डेरा में शनिवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। रात करीब ढाई बजे आग लगी, उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे।इस वजह से झोपड़ी से बाहर नहीं निकल पाए। झोपड़ी के बाहर सो रहे बुजुर्ग माता-पिता ने आग की ऊंची लपटें देखीं तो बुझाने के प्रयास में लग गए।

यह भी देखें : औरैया के जय विलास डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के उपाध्यक्ष बने,रामनाथ कोविंद के रहे हैं सलाहकार

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक परिवार के पांच लोग( पति पत्नी और उनके 6 ,5 और 3 साल के बच्चे) और पूरी गृहस्थी जल चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला बुरी तरह से झुलसी है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात में ही सूचना पर एसपी व पुलिस बल मौके पर पहुंची। एसपी का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, ”शनिवार देर रात झोपड़ी में आग लग गई थी।

यह भी देखें : नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव,ऑटो चलाकर करता था जीवन यापन-हत्या की आशंका

हादसे में सतीश (30) और उनकी पत्नी काजल (26) व उनके तीन बच्चे सनी (6), संदीप (5), गुड़िया (3) की जलकर मौत हो गई है। चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग दौड़े और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया था। लेकिन, आग पूरी तरह से फैल गई थी। इस बीच आग बुझाने में मृतक सतीश की मां गंभीर रूप से झुलस गईं।

यह भी देखें : फफूंद स्टेशन पर ट्रेन से कटने पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने बचाया

बता दें कि बंजारा डेरा में सैकड़ों परिवार झोपड़ी बनाकर रहते हैं। इस डेरे में प्रकाश अपनी पत्नी रेशम, बेटे सतीश, बहू काजल व दो नाती, एक नातिन के साथ झोपड़ी में रहते हैं। प्रकाश व सतीश मजदूरी करते थे। कल भी वह रोजाना की तरह मजदूरी कर घर लौटे। घर पर पत्नी, बहू व बच्चों के साथ खाना खाया। इसके बाद पूरा परिवार झोपड़ी के अंदर सोने चला गया।

 

Exit mobile version