Site icon Tejas khabar

फफूंद स्टेशन पर ट्रेन से कटने पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने बचाया

फफूंद स्टेशन पर ट्रेन से कटने पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने बचाया

फफूंद स्टेशन पर ट्रेन से कटने पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने बचाया

घर में विवाद होने के बाद जान देने रेलवे स्टेशन पहुंची थी किशोरी, आरपीएफ ने समझाकर परिजनों को सौंपा

औरैया। संवाददाता एक किशोरी घर में विवाद होने के बाद फफूंद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गई और ट्रेन का इंतजार करने लगी। उसी बीच आरपीएफ सिपाही को किशोरी की स्थिति संदिग्ध लगी। ट्रेन आते देख जैसे ही किशोरी दौड़ी, वैसे ही आरपीएफ सिपाही ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि घर में हुए विवाद के बाद किशोरी खुदकुशी करने के इरादे से फफूंद स्टेशन पहुंची थी।

यह भी देखें : जालौन में गरीब किसान के घर निकला खजाना, रेवन्यू टीम की मौजूदगी में फिर खुदाई शुरू

सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी दिबियापुर में फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर संदिग्ध हालत में बैठी थी। आरपीएफ सिपाहियों को जब शक हुआ तो उस पर नजर रखी गई। ट्रेन आते ही जैसे वह उठी, वैसे ही सिपाहियों ने किशोरी को पकड़ लिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसका घर में विवाद हो गया था, जिस कारण वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने आई थी।
आरपीएफ थाना प्रभारी फफूंद रजनीश राय ने बताया कि किशोरी आत्महत्या के उद्देश्य से स्टेशन आई थी। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। परिजनों को बुलाकर उसे समझाने के बाद किशोरी भी मान गई। इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Exit mobile version