- फायर कर्मियों ने पहुंचकर दूसरी मंजिल से उतारा
- काफी देर तक मचा रहा हंगामा
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक युवक कोल्ड स्टोरेज की तीसरी मंजिल पर चल गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कोल्ड कर्मियों द्वारा उसे काफी समझाया गया मगर उसने एक भी न सुनी। इस पर होटल संचालक द्वारा मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। सोमवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मानसिक विक्षिप्त युवक कर्मियों को चकमा देकर कोल्ड स्टोरेज की छत पर चढ़ गया।
यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मनाया अमृत महोत्सव,बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली
कर्मियों द्वारा इसकी जानकारी कोल्ड स्टोरेज संचालक को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे संचालक द्वारा युवक को उतारे जाने का काफी प्रयास किया गया मगर युवक नहीं उतरा। कोल्ड स्टोरेज संचालक राहुल शुक्ला ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को उतारने का प्रयास किया वह नहीं माना। कोतवाली पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।
यह भी देखें : यूपी बार काउंसिल ने औरैया की महिला अधिवक्ता को इलाज के लिए भेजा चेक
मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने सीढ़ियों के सहारे चढ़कर कोल्ड स्टोरेज की दूसरी मंजिल पर पहुंचे। सब दरवाजे खोल कर उसे नीचे लगाया गया युवक ने अपना नाम कौशिक निवासी त्रिपुरा बताया। फायर कर्मी सुरेश परिहार ने जानकारी दी कि युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया है और वह कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त भी लग रहा है।