Tejas khabar

यूपी बार काउंसिल ने औरैया की महिला अधिवक्ता को इलाज के लिए भेजा चेक

यूपी बार काउंसिल ने औरैया की महिला अधिवक्ता को इलाज के लिए भेजा चेक

यूपी बार काउंसिल ने औरैया की महिला अधिवक्ता को इलाज के लिए भेजा चेक

औरैया। यूपी बार काउंसिल प्रयागराज ने औरैया जिला जजी की अधिवक्ता पूजा द्विवेदी को इलाज के लिए 15 हजार रुपए की चेक भेज कर आर्थिक सहायता की है। यह धनराशि अधिवक्ता पूजा द्विवेदी को बीमारी के इलाज के लिए दी गई है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा एडवोकेट द्वारा प्रेषित चेक को पूजा द्विवेदी को सौंपते हुए बरिष्ठ अधिवक्ता अरुण त्रिवेदी एवं सौरभ पाठक ने बताया कि अधिवक्ताओं की बीमारी में मदद के लिए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की यह पहल सराहनीय है।

यह भी देखें : सेंट जोंस में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम

उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त और आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को अपना इलाज कराने में भारी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की यह आर्थिक सहायता विषम परिस्थितियों से लड़ने के लिए उनके हौसले को बनाने रखने में बड़ी मदद करता है। इस मदद के लिए अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा को धन्यवाद दिया है।

यह भी देखें : बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम बंबा में डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम

इस अवसर पर अरविंद कुमार एड, सुरेश कुमार मिश्रा एड, हेमू चौबे एड, अतुल अवस्थी एड, सनी भदौरिया एड, धीरेंद्र शुक्ल एड, सनी तिवारी एड, ऋषभ चतुर्वेदी एड, अंकुर अवस्थी एड, अभिषेक द्विवेदी एड, नागेंद्र त्रिपाठी एड, शिवम त्रिपाठी एड, वैभव अवस्थी एड, सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

यह भी देखें : औरैया में धूमधाम से मना हरियाली तीज महोत्सव, क्वीन बनी लक्ष्मी वर्मा

Exit mobile version