तेजस ख़बर

कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहनों का कहर

कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहनों का कहर
कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहनों का कहर

कानपुर देहात । जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला और तेज रफ्तार के कहर ने एक और की जान ले ली। वही गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया और जमकर हंगामा काटा। सूचना पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झंडी

वहीं फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद डंफर की आग बुझाने में सफलता पाई। लेकिन तब तक ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला है जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के नटपुरवा गांव का। जहां पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में जहां कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर डंपर को आग के हवाले कर दिया। दरअसल नटपुरवा गांव के रहने वाले दीपू किसी काम से तिगाई गए थे।

यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल

वापस घर आते समय गांव के बाहर ही तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने दीपू की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दीपू सड़क पर गिर गया। इस दौरान डंपर चालक ने दीपू को रौदते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद राहगीरों ने उसे घेर लिया। लेकिन डंपर चालक भागने में सफल रहा। दीपू की मौत की सूचना जैसे ही उसके गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया और वहां ग्रामीणों का हुजूम लग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने डंफर को आग के हवाले कर दिया।

यह भी देखें : कानपुर देहात में दिख रही किसानों में जागरूकता

वही हादसे की सूचना और डंपर में आग लगाने की सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने डंफर की आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक डंपर जलकर खाक हो चुका था। वहीं पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

Exit mobile version