लखनऊ । वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी लगातार पांचवीं बार उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति (यूपीएसएसीसी) के अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं जबकि भारत सिंह एक नजदीकी मुकाबले में सचिव पद के लिये चुने गये हैं। शनिवार को हुये चुनाव में हेमंत तिवारी ने मनोज मिश्रा को हरा कर अपना दबदबा कायम रखा वहीं भारत सिंह ने तीन मतों से शिवशरण सिंह के खिलाफ जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर आलोक कुमार त्रिपाठी निर्वाचित हुये |
यह भी देखें : दलित युवा हत्या मामले में लापरवाही बरतने वाला थानाध्यक्ष निलंबित
जबकि उपाध्यक्ष पद पर आकाश शेखर शर्मा,अविनाश चंद्र मिश्र और राघवेन्द्र त्रिपाठी को जीत मिली वहीं संयुक्त सचिव के पद पर विजय कुमार त्रिपाठी,अनिल कुमार सैनी और नीता देवी चुनी गयी। सदस्य कार्यकारिणी में दिलीप सिन्हा,रितेश सिंह,अब्दुल वहीद,नवेद शिकोह, वेदप्रकाश दीक्षित,शबीहुल हसन,भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी,राघवेन्द्र प्रताप सिंह,रेनू निगम,शेखर पंडित,सुयश मिश्रा और सत्येन्द्र राय निर्वाचित हुये।