Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम में उपहार में दिए हैलमेट

यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम में उपहार में दिए हैलमेट

by

औरैया: शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति के नेतृत्व में शहर के खानपुर बाईपास पर यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने दीवाली के उपलक्ष्य पर गरीबों, किसानों और दिव्यांगजन को हैलमेट उपहार में देकर उनसे कहा कि यह दीवाली का उपहार आपके लिए है लेकिन इसे सदैव वाहन चलाते समय अपने सिर पर धारण अवश्य करें और अपने परिवार साथ खुशियों में शामिल रहें। हैलमेट वितरण के दौरान जब जालौन निवासी गरीब किसान दिव्यांग ठाकुर प्रसाद ने हैलमेट को उपहार स्वरूप पाया तो खुशी का ठिकाना न रहा और यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया यातायात प्रभारी ने बताया कि 24 हैलमेट उपहार में दिए गए हैं और वहीं दूसरी ओर शहर के जनकदुलारी वाली रोड और सहकारी संघ वाली रोड को चिन्हित किया गया जहां अक्सर रात के समय अंधेरा रहता है वहां स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है.

यह व्ही देखें…पिता खील-खिलौने बेचने दूसरे कस्बे में गए थे, यहां बेटे ने दीवाली पर सड़क हादसे में तोड़ा दम

सबंधित विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है शहर के सुभाष चौक, जेसीज चौराहा खानपुर बाईपास पर गाड़ियों के चालान भी किये गए है जिनमे तीन सवारी बिना लाइसेंस बिना और बगैर हैलमेट के हैं कार्यक्रम संयोजक विक्रान्त दुबे ने बताया कि यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत गरीब किसानों को हैलमेट उपहार स्वरूप दिए गए हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो हैलमेट नही ले सकते हैं गाड़ी भी है तो काम चलाऊ ऐसे में कम से कम सिर को सुरक्षित रख वो अपने दैनिक कार्यों को आसानी से निपटा सकते है। इस मौके पर राहुल दुबे, आशीष सचान, राजेश कुमार, होशियार सिंह, अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment