- इटावा में स्वास्थ्य विभाग कर रहा जरूरी तैयारियां
- दुकानों, रेहड़ी, पटरी पर व्यापार कर रहे लोगों की करवाई जा रही सैंपलिंग
- कोविड टेस्ट के लिए राजी नहीं होते लोग
- बहुत समझाने बुझाने के बाद कराते सैंपलिंग
इटावा। देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। यूपी के इटावा शहर के मुख्य बाजार की दुकानों और फेरी लगाने वालों की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है। टेस्ट करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि कोविड को लेकर एक बार फिर से लोग लापरवाही बरत रहे हैं।लोग टेस्ट करवाने को ही तैयार नहीं होते हैं।
यह भी देखें : ओमिक्रोन से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच एक बार फिर से इटावा में स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इन दिनों बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सोमवार को शहर के मुख्य बाजार तिकोनिया पर दुकानदारों एवं सड़क किनारे पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की सैंपलिंग करने पहुंची। बाजार में रेडीमेड की दुकानों पर दुकानदारों के टेस्ट करवाए गए। जांच करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉक्टर ने बताया कि ओमीक्रोन के नए खतरे के चलते एक बार फिर से सेंपलिंग बढ़ाई गई है |
यह भी देखें : उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने दिया मंडी शुल्क लगाये जाने पर ज्ञापन
वहीं टीम की डॉक्टर दीप्ति दुबे ने बताया कि सैंपल लेने के लिए टीम को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लोग वायरस को लेकर अभी भी लापरवाह है एवं मास्क का भी प्रयोग कम किया जा रहा है। जब कोविड जांच सैंपल लेने के लिए बोला जाता है तो लोग तरह तरह के बहाने ढूंढते हैं। बहुत समझाने के बाद सेम्पलिंग करवाते है। डॉक्टर राजीव ने बताया ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए इटावा स्वास्थ्य विभाग पहले से कोरोना और उसके नए वेरियंट की सैंपलिंग की जा रही है। हर क्षेत्र में अलग-अलग टीम जनपद में सैंपलिंग का कार्य कर रही है।