Site icon Tejas khabar

छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

प्रतापगढ़ । उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्कूल में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र जेठवारा के ग्रामीण विद्यालय की 6 साल की छात्रा की मां ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शुक्ला पर आरोप लगाया था कि आज दोपहर में उन्होंने छात्रा को बुलाकर अश्लील हरकत की है ।

यह भी देखें : आज से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन

जानकारी मिलते ही आक्रोषित ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव किया था और पीड़ित छात्रा को लेकर विद्यालय पहुंच गये थे, आरोपी प्रधानाध्यापक फरार हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने आज रविवार को बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ लाल गंज के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौपी गयी है। थानाध्यक्ष जेठवारा ने बताया है कि इस मामले में तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version