Tejas khabar

आज से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन

आज से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन

दिबियापुर। नगर पंचायत दिबियापुर में नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए एक कदम और बढ़ा दिया है। शनिवार से यहां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था प्रभावित की जाएगी। गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन ने स्वच्छता अमले के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे की अगुवाई में स्वच्छता जागरूकता रैली नगर पंचायत से प्रारंभ होकर ककराही बाजार स्टेशन रोड फफूंद रोड फ्लाईओवर होते हुए, भगवतीगंज आदि इलाकों में पहुंची।

यह भी देखें : हॉस्पिटल में आपसी विवाद में चली गोली, एक घायल

स्वच्छता रैली में स्वच्छकार कर्मियों के अलावा सभासद, नगर पंचायत कर्मी व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व अन्य स्वच्छता अभियान के लिए आए वाहन शामिल रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार से नगर के सभी वार्ड में घर-घर कूड़ा संग्रह के लिए वाहन व स्वच्छता कर्मी निकलेंगे। सभी नागरिक अपने घरों का कूड़ा पूर्व में वितरित किए गए डस्टबिन में एकत्र कर दरवाजे पर पहुंचने वाले स्वच्छता कर्मियों को दें। वाहनों के जरिए यह कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जाएगा।

यह भी देखें : वेद सप्ताह के प्रथम दिन गेल डीएवी के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में की सेवा और प्राप्त किया बुजुर्गों का आशीर्वाद

उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सिस्टम से नगर के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह होने वाले कूड़ा डंपिंग से निजात मिलेगी और अब सीधे कूड़ा वाहन के जरिए डंपिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय, डीपीएम शिरीष मिश्रा, लिपिक नागेश कुमार, शिवा तिवारी, सभासद राहुल अंबेडकर, ऋषि पोरवाल, कृष्ण कुमार, अभय प्रजापति, राजेश कुमार, इन्द्रपाल सिंह, पूर्व सभासद धर्मपाल सिंह, इकरार खान, अजय पोरवाल, रवि प्रकाश, राजकुमार, योगेन्द्र प्रताप सिंह ,अमित तिवारी रवि आदि लोग मौजूद रहे!

Exit mobile version