डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा, सिर न मिलने से नही हुई पहचान,चार टीमें गठित
औरैया। कोतवाली के भाऊपुर गांव स्थित एक होटल के पीछे एक युवक का सिर कटा नग्न शव मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की लेकिन सिर का कही पता नही चला। एसपी चारु निगम भी मौके पहुंच गई। सूचना पर डॉग स्क्वाड भी पहुंचा। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर स्थित एक होटल के पीछे बाजरे के खेत में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक नग्न शव पड़ा देखा।
यह भी देखें : चार साल बाद हुआ रावण दहन
सिर कटा हुआ था। इस पर हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की लेकिन आस पास खोजने के बाद भी सिर नही मिल सका। डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाकर पड़ताल कराई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सिर न होने से पहचान नहीं हो सकी और आस पास कोई सामान भी नही मिला। एसपी चारु निगम ने मौके पर आकर निरीक्षण किया। एसपी ने आप पास जिले के सभी थानों में मिसिंग तलाशने के निर्देश दिए है। मामले के खुलासा के लिए चार टीमों का गठन किया है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।