नुमाइश मैदान में उमड़ी भारी भीड़,राम रावण युद्ध भी हुआ
दिबियापुर । औद्योगिक नगर दिबियापुर में 4 साल बाद मंगलवार को फिर भव्य रावण दहन हुआ तो पूरा नगर इस पल का साक्षी बनने के लिए नुमाइश मैदान में उमड़ पड़ा। भारीक्षभीड़ के बीच राम रावण युद्ध के बाद राम ने रावण की नाभि में तीर मारकर रावण पुतला दहन की औपचारिकता की। रात्रि में धनुष भंग लीला का भी मंचन हुआ।
यह भी देखें : पौधारोपण मुहिम से नारी शक्ति की मिसाल बनी नेहा कुशवाहा
नगर के नुमाइश मैदान में पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा की अगुवाई में दशहरा मेला के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। विभिन्न सामाजिक संगठनों ,व्यापारियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सायं राम रावण युद्ध का मंचन स्टेज पर शुरू हुआ। अध्यक्ष राघव मिश्रा ने राम दरबार की आरती उतारी। इसी के साथ पहले कुंभकरण और फिर मेघनाथ का वध हुआ। आखिर में बुराई के प्रतीक रावण का भी अंत हुआ। जैसे ही रावण दहन के लिए राम लक्ष्मण और नगर पंचायत अध्यक्ष रावण पुतला के पास पहुंचे तो पूरा मेला परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।