Home » हरिवंश फिर विजयी होकर राज्यसभा के उपसभापति बने

हरिवंश फिर विजयी होकर राज्यसभा के उपसभापति बने

by
हरिवंश  फिर  विजयी होकर राज्यसभा के उपसभापति बने
हरिवंश फिर विजयी होकर राज्यसभा के उपसभापति बने

आरजेडी के उम्मीदवार मनोज झा को हराया

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच शुरू हुए मॉनसून सत्र के पहले ही दिन एनडीए ने राज्यसभा में अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रही और विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार को हराते हुए राज्यसभा के उपसभापति के पद पर फिर से कब्जा कर लिया । जनता दल यूनाइटेड के नेता हरिवंश सिंह फिर से राज्यसभा के उपसभापति चुन लिए गए हैं।

यह भी देखें :भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया सहित 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गए

जनता दल यूनाइटेड के नेता हरिवंश सिंह ने विपक्ष की ओर से आरजेडी उम्मीदवार और सांसद मनोज झा को हराया. उपसभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो जेपी नड्डा, नरेंद्र तोमर और नरेश गुजराल ने हरिवंश के समर्थन में प्रस्ताव रखा।जबकि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद त्रिची शिवा ने मनोज झा के समर्थन में प्रस्ताव रखा।

यह भी देखें :औरैया में ड्यूटी के दौरान दुकान में बैठे सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखी रपट

हरिवंश के फिर से उपसभापति के रूप में चुने जाने पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हरिवंश को बधाई देना चाहता हूं। एक पत्रकार या सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हो, उन्होंने खुद को साबित किया है. हमने उनके सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है।
हरिवंश सभी पक्षों से संबंधित रहे हैं। उन्होंने निष्पक्ष तरीके से कार्यवाही का संचालन किया है. वह एक शानदार अंपायर रहे हैं और आने वाले समय में भी ऐसा ही रहेगा। वह हमेशा अपने कर्तव्यों को निभाने में मेहनती रहे हैं।

यह भी देखें :औरैया में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें: जिलाधिकारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News