Home » हार्दिक पांड्या टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर

हार्दिक पांड्या टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर

by
हार्दिक पांड्या टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर

दुबई । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 विश्वकप 2024 के बाद जारी रैंकिंग में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वानिंदु हसरंगा के साथ बराबर रेटिंग के बावजूद शीर्ष पर बने हुये है। इसके अलावा टॉप 10 में भी बदलाव हुआ है। आईसीसी की ओर से जारी की गई टी-20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक पांड्या दो पायदान की छलांग के नंबर एक पर पहुंच गये हैं। टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल में भी हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन रहा था। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा भी 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक के साथ पहले स्थान पर ही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टायनिस एक स्थान की छलांग के साथ 211 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर आ गए हैं।

यह भी देखें : फिल्म शेखर कम्मुला की कुबेर का नया पोस्टर रिलीज

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 210 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। बंगलादेश के शाकिब अल हसन 206 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान मोहम्मद नबी को चार पायदान नीचे खिसकने के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। नेपाल के दीपेंद्र सिंह 199 की रेटिंग के साथ नंबर सात पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन एक पायदान चढ़कर 187 की रेटिंग के साथ नंबर आठ आ गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम एक पायदान फिसलकर 186 की रेटिंग के साथ नंबर नौ पर पहुंच गये हैं। इंग्लैंड के मोईन अली अब भी एक पायदान नीचे खिसक कर 174 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर आ गये है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News