Home » राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर खुश हैं गुरमीत और देबिना

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर खुश हैं गुरमीत और देबिना

by
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर खुश हैं गुरमीत और देबिना

अयोध्या। टीवी सीरियल रामायण में राम-सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी जाहिर की है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी जाहिर की है।

यह भी देखें : सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के जिलाध्यक्ष हुए भाजपा में शामिल

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं।शेयर की गई तस्वीरों में गुरमीत और देबोलिना नाव पर बैठे दिख रहे हैं और गले में उनके कई सारी फूलों की मालाएं दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,’संबंध शाश्वत है…किताबों से सीखने से लेकर स्क्रीन पर (राम-सीता) का किरदार निभाने का सौभाग्य पाने तक, राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन करने तक और आज इस जीवनकाल में प्राण प्रतिष्ठा देखने तक.. सचमुच धन्य है।’

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News