- पूरे कस्बे में यात्रा ने भ्रमण किया
- महिलाओं सहित काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की
दिबियापुर। राम नवमी के अवसर पर उत्साह के साथ भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। युवाओं के तत्वाधान में निकाली गयी शोभा यात्रा में मोटरसाइकिल सवार सभी युवाओं ने भगवा झंडा लहराते हुए कस्बा के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया। रामनवमी के अवसर पर रविवार की शाम युवाओं ने बड़े उत्साह व डीजी की धुनों के साथ जय श्री राम का जयकार लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार युवा हांथों में लिए भगवा ध्वज को लहराते रहे।
यह भी देखें : रामनवमी पर नगर में जगह-जगह हुए भंडारे व कन्याभोज
शोभायात्रा औरैया रोड स्थित शिव गलैक्सी से शुरू हुई जो कस्बा के मुख्यमार्गो से होती हुए स्टेशन रोड बाबा परमहंस की बगिया पर आकर समाप्त हुई। जिसके बाद वहां पर श्री राम जी के जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया। वहीं राम मन्दिर में 5100 दीप प्रज्वलन का भी कार्यकम होगा। आयोजकों में प्रमुख रूप से आशीष दुबे, रोहित दुबे, विनीत त्रिपाठी ,अमन प्रताप सिंह ,जितेंद्र तोमर,देवेश राजपूत सहित के साथ-साथ कस्बा के युवाओं व राम भक्तों ने विशेष रूप से भाग लिया। वहीं यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से दिबियापुर थानाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी देखें : अवैध खनन करते जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ी