Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक ने खाया जहरीला पदार्थ

ग्राम पंचायत सहायक ने खाया जहरीला पदार्थ

by Tejas Khabar
ग्राम पंचायत सहायक ने खाया जहरीला पदार्थ

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में उत्पीड़न से परेशान ग्राम पंचायत पंचायत सहायक ने मानदेय न मिलने पर ब्लॉक परिसर में जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या का प्रयास किया हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलम्बित कर दिया तथा ग्राम प्रधान एवं बीडीओ को नोटिस दिया है। परिजनों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव खादमोहननगर निवासी शिव कुमार शर्मा(29) गांव में ही ग्राम पंचायत सहायक के पद पर तैनात है। आठ माह पूर्व शिवकुमार की ड्यूटी खंड विकास अधिकारी सहेंद्र कुमार की सरकारी गाड़ी  चालक के रूप में लगाई गई थी।

यह भी देखें : यूपी रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 1350 नई डीजल बसें

पीड़ित ने कई बार उच्चाधिकारियों से वेतन जारी करने की मांग की लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा वेतन जारी नहीं किया गया। 11 माह तक वेतन नहीं मिलने से आहत होकर शिव कुमार ने ब्लॉक परिसर में जहरीला पदार्थ पी लिया। आनन फानन में ब्लॉक कर्मचारियों ने शिव कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर किया है। फिलहाल शिव कुमार का इलाज मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उधर ग्राम खड़ मोहन नगर की ग्राम प्रधान रेनू दहिया का कहना है कि ग्राम पंचायत सहायक लगातार गैर हाजिर चल रहा था इस कारण उसका वेतन देना संभव नहीं था साथ ही ग्राम सचिव सौरव यादव का कहना है कि अनिमितताओं की शिकायत पर करीब 11 माह पूर्व हुई बैठक में प्रस्ताव लिखकर शिव कुमार को नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस के बाद से वह लगातार गैरहाजिर था।

You may also like

Leave a Comment