Site icon Tejas khabar

गोविंदा को पसंद आया बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर

गोविंदा को पसंद आया बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर

गोविंदा को पसंद आया बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। वर्ष 1998 में बासु भगनानी ने अमिताभ बच्चन और गोविंदा को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’बनायी थी। बासु भगनानी के पुत्र जैकी भगवानी ने अब अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ को लेकर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बनायी है। हाल ही में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज किया। गोविंदा को फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’का ट्रेलर पसंद आया है।

यह भी देखें : बोनी कपूर बनायेंगे सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड का सीक्वल

जैकी भगनानी ने बताया, फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर रिलीज से पहले उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई थी और तब उन्होंने गोविंदा को ट्रेलर दिखाया था। जैकी भगनानी ने बताया,अमित सर (अमिताभ बच्चन) बिजी थे, लेकिन ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले मुझे चीची भैया (गोविंदा) से उनके घर पर मिलने का मौका मिला। जब उन्होंने ट्रेलर देखा तो कहा, आपके निर्देशक अली अब्बास जफर) बेहद कूल शख्स हैं। उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई है, उन्होंने सिनेमा बनाया है।

यह भी देखें : दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है : सलमान खान

वहीं अली अब्बास जफर ने कहा,मिस्टर बच्चन और गोविंदा दोनों दिग्गज हैं।मुझे उम्मीद है कि जब वे फिल्म देखेंगे, तो उन्हें गर्व महसूस होगा कि हमने उनकी विरासत को सही तरीके से आगे बढ़ाया है। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर इस वर्ष 10 अप्रेल को रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version