Site icon Tejas khabar

दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है : सलमान खान

दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है : सलमान खान

दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है : सलमान खान

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि दबंग 4 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, जैसे हीं स्क्रिप्ट फायनल हो जायेगी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी। सलमान खान ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म दबंग में काम किया था। दबंग की सफलता के बाद सलमान खान दबंग फ्रेंचाइजी की फिल्म दबंग 2 और दबंग 3 में भी नजर आये। सलमान के फैंस को ‘दबंग 4’ का बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान ने फिल्म दबंग 4 को लेकर बात की है। सलमान खान ने बताया है कि ‘दबंग 4’ अब तक क्यों नहीं बन सकी है।

यह भी देखें :शिवानी सिंह और काजल त्रिपाठी का भोजपुरी लोकगीत ‘बॉम्बे में मकान’ रिलीज

सलमान खान ने ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट पर एक अपडेट शेयर किया है। सलमान खान ने कहा है कि जिस पल वह और उनके भाई अरबाज खान एक स्क्रिप्ट पर सहमत हो जाएंगे, फिल्म बन जाएगी। वह कुछ और चाहता है और मैं कुछ और..जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वैसी ही ‘दबंग 4’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version