Tejas khabar

सरकार व्यापारियों का 4 माह का बैंक ब्याज व बिजली का बिल माफ करे

सरकार व्यापारियों को दे आर्थिक पैकेज-आकाशदीप
सरकार व्यापारियों को दे आर्थिक पैकेज-आकाशदीप

सरकार व्यापारियों को दे आर्थिक पैकेज-आकाशदीप

इटावा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाने से लेकर अनलॉक के कई चरणों में व्यापारियों को हुए आर्थिक नुकसान से उबारने के लिए लॉक डाउन के दौरान के चार माह का बैंक ब्याज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए। साथ ही किसानों की भांति व्यापारियों के खातों में सहायता राशि प्रदान की जाए।

यह भी देखें :शराब की तस्करी करने वाले पांच शातिरों को दबोचा, 17 कार्टून शराब भी बरामद

व्यापारियों के हित में यह मांग

युवा व्यापार संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने उठाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के कारण तीन माह से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे ।लॉक डाउन के चलते व्यापारियों और मध्यम वर्गीय परिवार के सामने बैंक ब्याज देने और बिजली का बिल जमा करने की समस्या पैदा हो गई है। लॉक डाउन और अनलॉक के दौरान दुकानें व उद्योग धंधे बंद रहे हैं, छोटे दुकानदारो के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए थे,ऐसे में लॉक डाउन के दौरान का बिजली का बिल कैसे जमा करें। अनलॉक के दौरान भी व्यापारी और किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

यह भी देखें :माइन टैग कार्ड के जरिए अवैध परिवहन पर लगेगा लगाम, खनिज विभाग ने रजिस्ट्रेशन किया शुरू

सरकार अगर व्यापार-उद्योग की रफ्तार फिर से बढ़ाना चाहती है तो सबसे पहले लॉकडाउन की अवधि में बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज माफ किया जाए। बैंक ने ईएमआइ टाली है, लेकिन ब्याज ले रही हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से अनलॉक तक खुदरा व्यापार के साथ ही सराफा, ऑटोमोबाइल, कपड़ा , इलेक्ट्रॉनिक्स सभी सेक्टरों को झटका लगा है। इन दिनों सभी व्यावसायिक सेक्टरों की कमाई जीरो हो चुकी है।

यह भी देखें :महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की जाँच के दिये आदेश

Exit mobile version