कंगना ने कहा जरूर कराए मेरी जाँच
मुम्बई : बीएमसी दुआरा कंगना का आफिस गिराये जाने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार कंगना की ड्रग्स कनेक्शन की जाँच कराने जा रही है ।कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स केस की जांच होगी। मराहाष्ट सरकार ने मुंबई पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा दिया है. मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच के लिए ऑफिशियल लेटर मिला है। मुंबई पुलिस अभी इस बात पर फैसला नहीं ले पाई है कि कंगना के ड्रग्स मामले की जांच SIT करेगी या फिर एंटी नारकोटिक्स सेल।
यह भी देखें :नई शिक्षा नीति देश की सभी आवश्यकताएं पूरी करेगी – पीएम मोदी
महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनौत के ड्रग्स मामले को उठाया है । उन्होंने कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक पुराने इंटरव्यू के आधार पर इस मामले को उठाया है। अध्ययन सुमन ने अपने उस इंटरव्यू में कंगना के ड्रग्स लेने का दावा किया था। ये भी कहा था कि कंगना ने उन्हें भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन कराया था।
यह भी देखें :पत्नी को बीच राह किया मरणासन्न और फिर कुल्हाड़ी सहित कोतवाली पहुंचा आरोपी पति
महाराष्ट्र सरकार के इस एक्शन पर कंगना ने भी रिएक्ट किया है । कंगना ने ट्वीट कर लिखा था- प्लीज मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए, मेरे कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कीजिए अगर आपको ड्रग्स पेडलर्स को लेकर मुझसे कोई भी लिंक्स मिलता है तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगीं।
दूसरी तरफ, अध्ययन सुमन ने कंगना ड्रग्स केस में अपना नाम खसीटे जाने पर आपत्ति जताई है। अध्ययन ने कई ट्वीट कर अपनी बात सामने रखते हुए कहा था- साल 2016 में मैंने एक इंटरव्यू दिया था जिसकी वजह से आज फिर मुझे विवाद में घसीटने की कोशिश की जा रही है। कृप्या मुझे इनसब में घसीटना बंद करें। मैंने किसी के खिलाफ कोई केस नहीं किया है। अब मैं दोबारा अपने जीवन के उन काले दिनों में वापस नहीं जाना चाहता।मैं अब आगे बढ़ गया हूं. मुझे बख्श दें ।
यह भी देखें :फर्रुखाबाद में एक कुंटल गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार