Home देशदिल्ली गेहूं की सरकारी खरीद पिछले साल के पार, अब तक का आंकड़ा 262.48 लाख टन

गेहूं की सरकारी खरीद पिछले साल के पार, अब तक का आंकड़ा 262.48 लाख टन

by Tejas Khabar
गेहूं की सरकारी खरीद पिछले साल के पार, अब तक का आंकड़ा 262.48 लाख टन

नई दिल्ली। सरकारी एजेंसियों ने चालू खरीद सत्र में अब तक 59,715 करोड़ रुपये से अधिक का 262.48 लाख टन गेहूं खरीदा है। आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि यह मात्रा पिछले साल की कुल 262.02 लाख टन की खरीद को पार कर गया है। उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गेहूं की सरकारी खरीद सुचारु रूप से जारी है और इससे 22.31 लाख किसानों को फायदा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि गेहूं खरीद में सबसे अधिक योगदान पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का है। इन राज्यों से क्रमशः 124.26 लाख टन, 71.49 लाख टन, 47.78 लाख टन, 9.66 लाख टन और 9.07 लाख टन की खरीद की गई है।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में बुद्ध पूर्णिमा में हजारों ने लगायी आस्था की डुबकी

मंत्रालय ने बताया है कि खरीफ विपणन सत्र 2023-24 की धान की सरकारी खरीद के तहत 728.42 लाख टन धान खरीदा गया है। यह 489.15 लाख टन चावल के बराबर है। धान की सरकारी खरीद से 98.26 लाख किसानों को 1,60,472 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। मंत्रलय ने बताया कि इस समय केद्रीय पूल में वर्तमान गेहूं और चावल का कुल भंडार छह करोड़ टन से अधिक है। स्टॉक की यह स्थिति प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत खाद्यान्न की जरूरतों को पूरा करने और बाजार हस्तक्षेप के लिए निश्चित मानी जा रही है।

You may also like

Leave a Comment