Site icon Tejas khabar

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी,अर्ध सरकारी भवनों को किया जाए प्रकाशमान

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी,अर्ध सरकारी भवनों को किया जाए प्रकाशमान

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी,अर्ध सरकारी भवनों को किया जाए प्रकाशमान

औरैया | जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आगामी 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस को सादगी और भव्यता के साथ संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित यह सुनिश्चित करें कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी सरकारी, गैस सरकारी भवनों पर तिरंगा लगाया जाए इसके लिए संबंधित अधिकारी आज ही सभी परिवारों को झंडा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कोई भी मकान झंडे से छूटे नहीं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित कराने के साथ-साथ प्रतियोगिताएं भी करायें और बच्चों को पुरस्कृत भी करें तथा स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को भी बताया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत आठ घायल

औरैया । जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यों की कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए परियोजना अधिकारी (नेडा)को निर्देशित किया कि वह योजना के संबंध में विभिन्न माध्यमों से आमजन में प्रचार- प्रसार कराये ताकि लोगों को योजना की जानकारी प्राप्त हो और वह आवश्यकतानुसार पंजीकरण कराते हुए लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली चौपाल तथा ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित कर पम्पलेट आदि का वितरण करें साथ ही नामित वेंडर द्वारा पंजीकरण का कार्य भी कराये। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के संबंध में अवगत कराने के साथ ही प्राप्त होने वाले अनुदान के संबंध में भी अवगत कराये तथा इसमें होने वाले फायदे को भी बताएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : अनियंत्रित बाइक टकरायी ट्रक से , दो की मौत, एक घायल

औरैया |  जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में संबंधितों को निर्देशित किया कि हर्बल गार्डन में अधिकाधिक औषधीय पौधे रोपित किए जाएं साथ ही इसके लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न स्तर पर जन स्वास्थ्य कैंप आयोजित कराये जिससे लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर्बल गार्डन के रखरखाव, योगाभ्यास के लिए टीन शैड एवं भूमिहीन चिकित्सालयों हेतु भूमि उपलब्धता के लिए चिन्हित करने की जिम्मेदारी संबंधित को देते हुए निर्देशित किया कि यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए जिससे टीनशैड व भवन निर्माण शीघ्र हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, उप जिलाधिकारी सदर, आयुष डीपीएम गौरव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version