भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कबाड़खाना क्षेत्र में आज सुबह एक बेकरी में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हुआ। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिंधी कालोनी के पास कबाड़खाना क्षेत्र के एक दोमंजिला मकान में स्थित बेकरी में सुबह के समय धुंआ उठता देख लोगों ने आग लगने की सूचना विभाग को दी।
यह भी देखें : खेत में बकरी जाने पर मारपीट, तीन घायल
इसके बाद आग की विकरालता को देखते हुए कबाड़खाना फायर स्टेशन के अलावा फतेहगढ़, पुल बोगदा, गांधीनगर, बैरागढ़ सहित अन्य स्टेशनों से भी दमकलों का मौके पर भेजा गया। लगभग 15 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। बेकरी में बिस्किट, ब्रेड सहित अन्य खाद्य पदार्थ का निर्माण किया जाता था। इस हादसे में बेकरी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बेकरी में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।