Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा खुशखबरी! सैफई विश्वविद्यालय से विश्व को मिली कोरोना के उपचार की दिशा

खुशखबरी! सैफई विश्वविद्यालय से विश्व को मिली कोरोना के उपचार की दिशा

by
corona-medicine
कोरोना पर ईजाद की गई दवाइयों के बारे में जानकारी देते सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजकुमार
  • कुलपति का दावा आरएन बटी के रूप में कोरोना के इलाज के लिए मिली संजीवनी
  • सैफई में तैयार दवाइयों को तीन कमेटियों से मिली मंजूरी, जल्द आईसीएमआर से भी होगी अप्रूव

सैफई (इटावा)। कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत समेत पूरे विश्व को आखिरकार सैफई विश्वविद्यालय द्वारा किए गए रिसर्च में प्रमाणित राज निर्वाण बटी (आरएनबी) संजीवनी मिल गयी। मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति के अनुसार राज निर्वाण बटी (आरएनबी) साइंटिफिक मेथोडोलाॅजी के लेवल- 3 मानक के अनुसार विश्व का पहला एलोवैदिक दवा है जिसकी उपयोगित सिद्व हुई। चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के कोविड-19 अस्पताल में अब तक भर्ती कुल 134 कोरोना संक्रमित मरीजों में से  91 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
मंगलवार को आरएन बटी और आरएन काढ़ा से जुड़े रिसर्च परिणामों की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा0 राजकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

यह भी देखें : सिलेंडर लीक होने से लगी आग आधा दर्जन पशु जिंदा जले

राज निर्वाण बटी (आरएनबी) एवं राज निर्वाण काढ़ा (आरएनके) पर विस्तार से चर्चा करते हुए कुलपति प्रो0 डा0 राजकुमार ने बताया कि वर्तमान में आरएनबी में कुल 12 आयुर्वेदिक दवाओं के घटक हैं। इस बटी पर तीन शोध पत्र जारी हो चुके हैं तथा एक शोध पत्र का प्रकाशन भी हो चुका है। इस दवा को साइंटिफिक कमिटी, इथिकल कमिटी, कोरोना कमिटी से अनुमोदन मिल चुका है तथा आईसीएमआर से भी जल्दी ही अनुमोदन मिलने की उम्मीद है।

medical-university
आरएन बटी व आरएन काढ़ा की खोज में सहयोगी बने आयुर्वेदाचार्य स्वामी निर्वाण देव ने भी इसके सकारात्मक परिणामों को लेकर जानकारियां दी

यह भी देखें : निर्मल पांडे स्मृति ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल शुरू

26 कोरोना संक्रमितों की पांचवें दिन ही रिपोर्ट आ गई नेगेटिव
राज निर्वाण बटी (आरएनबी) को 40 माॅडरेट लक्षण वाले कोरोना के संक्रमित मरीजों पर सुबह शाम 125 मिली ग्रा0 मात्रा 05 मिली ग्रा0 शहद के साथ दी गयी जिससे 30 मरीज पूरी तरह इस आयुर्वेदिक दवा के प्रयोग से ठीक हो गये। जिसमें 26 कोविड मरीजों के कोविड टेस्ट  05वें  दिन निगेटिव रहे तथा 4 मरीजों के कोविड टेस्ट 10वें दिन निगेटिव आये। इस आयुर्वेदिक दवा के साथ कोविड-19 अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीजों तथा कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत् सभी हेल्थ वर्कर्स को नियमित रूप से दो समय राज निर्वाण काढ़ा (आरएनके) भी दिया गया जिसका बेहद सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। इस बटी (आरएनबी) के प्रभाव पर 03 शोध पत्र भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये हैं तथा 01 शोध पत्र का प्रकाशन भी प्रतिष्ठित जर्नल में हो चुका है।

यह भी देखें : लखनऊ से नाबालिग को अगवा कर ले जा रहा शातिर बदमाश इटावा में गिरफ्तार

कैंसर, डायबिटीज, हार्ट अटैक जैसी बीमारी वाले कोरोना मरीज भी हुए ठीक
इसके साथ ही दवा के सकारात्मक प्रभावों को देखते हुए प्रदेश सरकार इसको प्रदेश के अन्य कोविड संक्रमित मरीजों पर प्रयोग करने की अनुमति देने का भी विचार कर रही है। इस प्रयोग की खास बात यह भी है कि इन 30 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में 9 मरीज 60 वर्ष से ऊपर आयु के 08 मरीज किसी न किसी रूप में गंभीर बीमारी जिसमें डायविटिज, हार्ट अटैक, कैंसर आदि प्रमुख है से ग्रसित थे ठीक हुए।

यह भी देखें : अजीतमल क्षेत्र में एक किशोरी और मिली कोरोना पाॅजीटिव

विश्व स्तर पर दवा का फायदा मिले ऐसी कोशिश
प्रो0 राजकुमार ने यह भी बताया कि यह दवा वैश्विक मानकों के अनुसार लेवल 03 पर आती है तथा इस पर अभी रिसर्च चल रहा है तथा हमारी कोशिश है कि इसे मानक 01 एवं 02 पर लाया जाए ताकि विश्वस्तर पर इसका फायदा कोविड-19 संक्रमित मरीजों को मिल सके। ध्यान देने वाली बात यह है कि पूरे विश्व में कोरोना पर अभी किसी प्रकार की दवा इजाद नहीं हुई है। देश में कोविड-19 आने के साथ ही विश्वविद्यालय ने कोराना के सम्बन्ध में रिसर्च करना शुरू कर दिया। अभी भी विश्वविद्यालय में कोविड-19 से सम्बन्धित 20 शोध-पत्र जारी किये गये हैं तथा अधिकांश जल्दी ही प्रकाशित भी होंगे।

saifai-medical-university
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

यह भी देखें : सिलेंडर लीक होने से लगी आग आधा दर्जन पशु जिंदा जले

कोरोना जहां अटैक करता शरीर के उन हिस्सों को प्रोटेक्ट करने पर रहा फोकस
इन रिसर्चों में यह देखा गया कि कोरोना शरीर के किन-किन हिस्सों पर पहले अटैक करता है जिसकी वजह से कोविड मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। इसके बाद प्राचीन चिकित्सा की उन दवाओं को छांटा गया जो इन सिस्टम के लिए कारगर है। इसके पश्चात् इन प्राचीन दवाओं पर आधुनिक चिकित्सा में हुए शोधों को देखा गया। इस बात का विशेष ध्यान दिया गया कि कोरोना शरीर के किन भागों पर अटैक करता है, और प्राचीन चिकित्सा में कौन सी दवायें हैं जो इन जगहों को प्रोटेक्ट कर सकती हैं। इस महत्वपूर्ण रिसर्च के लिए विश्वविद्यायल द्वारा विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य की मदद भी ली गयी। वार्ता में कुलपति प्रो0 राजकुमार के अलावा योगिराज निर्वाण देव, प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, ओएसडी शैलेन्द्र कुमार यादव, अपर चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, नोडल अधिकारी कोविड-19 डा0 रमाकान्त रावत आदि उपस्थित रहे।  

यह भी देखें : इटावा में फिर एक साथ तेरह कोरोना संक्रमित सामने आए

You may also like

Leave a Comment