Home देश सोना 215 और चांदी में 333 रुपये की तेजी

सोना 215 और चांदी में 333 रुपये की तेजी

by
सोना 215 और चांदी में 333 रुपये की तेजी

सोना 215 और चांदी में 333 रुपये की तेजी

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी और स्थानीय स्तर पर मांग सुधरने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 215 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 333 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत बढ़कर 1755.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.80 प्रतिशत चमककर 1761.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, इस दौरान चांदी हाजिर 0.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 19.14 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी देखें: प्रधानमंत्री सुजुकी की 18300 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 215 रुपये चमककर 51654 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 108 रुपये तेज होकर 51587 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 333 रुपये मजबूत होकर 55270 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 471 रुपये की तेजी लेकर 55723 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

यह भी देखें: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत आगरा में बनेगा 583 करोड़ का सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र

You may also like

Leave a Comment