Site icon Tejas khabar

लखनऊ में कमरे में मिला युवती का शव

लखनऊ में कमरे में मिला युवती का शव

लखनऊ में कमरे में मिला युवती का शव

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में शुक्रवार को बंद कमरे में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि आजाद नगर मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों ने एक मकान से उठती दुर्गंध को लेकर पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो भीतर एक महिला का शव मिला। शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

यह भी देखें : सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस व लोक अदालत के लाभ के विषय पर एक विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

शव में चोट के कोई निशान नहीं है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। परिजनो को घटना की सूचना दे दी गयी है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि कुछ दिन पहले एक युगल ने कमरे को किराए पर लिया था।

Exit mobile version