Site icon Tejas khabar

सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस व लोक अदालत के लाभ के विषय पर एक विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस व लोक अदालत के लाभ के विषय पर एक विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

औरैया । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जारी माह नवंबर 2023 की एक्शन प्लान की अनुपालन में जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वाधान में शुक्रवार को तहसील औरैया 100 शैय्या अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस के अवसर पर तथा राष्ट्रीय लोक अदालत ग्राम न्यायालय स्थाई लोक अदालत के लाभ के विषय पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरोद्वार योजनान्तर्गत मिलेटस के पोषक तत्वों, मिलेटस के विभिन्न प्रकारों तथा उनके उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण अध्यापकों एवं रसोईयों को दिया गया

जागरुकता शिवर में उपस्थित जनों को डॉक्टर अरविंद कुमार ने सर्वाइकल कैंसर के विषय पर लोगों को जागरूक किया गया इससे बचाव के उपाय बताएं डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि वह एक यौन संक्रमण बीमारी है जो आमतौर पर बालिकाओं में पायी जाती है एचपीवी वायरस के द्वारा फैलता है इसके बचाव के लिए टीके तथा वैक्सीन को उपयोग किया जाता है पीएलवी लालता प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ के बारे में विशेष जानकारी दी उन्होंने बताया कि लोक अदालत में समस्त प्रकार के वादों जैसे मोटर एक्सीडेंट क्लेम के वाद, पारिवारिक वाद, 138 एनआईएक्ट के वाद, बिजली के वाद, सामान्य दंडित वादों का निस्तारण सरल व सुलभ तरीके से किया जाता है।

यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी के बाद किया निरीक्षण

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर में अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराए जाने पर जोर दिया। पीएलवी किरन द्वारा ग्राम न्यायालय के लाभो के बारे में जानकारी दी गयी। पैनल लायर्स दीप चन्द्र एड० द्वारा स्थाई लोक अदालत के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी उक्त जागरूकता शिविर में डॉक्टर अशोक कुमार सीएमएस 100 शैय्या हॉस्पिटल पीएलवी लालता प्रसाद, पीएलवी किरन, रविदत्त, रमनलाल के साथ अस्पताल में आये मरीज भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version