Home » लखनऊ में कमरे में मिला युवती का शव

लखनऊ में कमरे में मिला युवती का शव

by
लखनऊ में कमरे में मिला युवती का शव

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में शुक्रवार को बंद कमरे में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि आजाद नगर मोहल्ले में क्षेत्रीय लोगों ने एक मकान से उठती दुर्गंध को लेकर पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो भीतर एक महिला का शव मिला। शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

यह भी देखें : सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस व लोक अदालत के लाभ के विषय पर एक विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

शव में चोट के कोई निशान नहीं है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। परिजनो को घटना की सूचना दे दी गयी है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि कुछ दिन पहले एक युगल ने कमरे को किराए पर लिया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News